स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने संक्रामक बिमारियो को रोकने की टिप्स बतायी

- केएलजीएम इंटर कालेज मे संचारी रोगो को रोकथाम के लिये आयोजित गोष्ठी
नकुड 27 मार्च इंद्रेश। केएलजीएम इंटर कालेज मे आयोजित संचारी रोग जागरूकता गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने संचारी रोगो की रोकथाम के लिये टिप्स देते हुए कहा कि थोडी सी जागरूकता से बडीबडी स्वास्थ्य समस्याओ को रोका जा सकता है।
यंहा केएलजीएम इंटर कालेज के सभागार में डा0 अब्दुल हमीद खान व रामकुमार ने कहा कि संक्रामक रोग एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक फैलते है। इसका केरियर एक मच्छर भी हो सकता है तो दुसरे सुक्ष्म जीव भी। 30 से अधिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो व नोडल अधिकारियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी केव बरसात के दिनो मे मलेरिया व डेंगु, टीबी, व कोविड 19 जैसी बिमारिया फैल सकती है। पंरतु अनावश्यत जल संग्रह को रोकर तथा मच्छर जैसी परजीवी को रोककर इन बिमारियो ंसे बचा जा सकता है।
उन्होने विद्यालयो के प्रधानाचार्यो से छात्र छात्राओको इनकी विस्तृत जानकारी देने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य केप्टन गौरवमिश्रा, सुभाष गुप्ता, के अलाव विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।