गाज़ियाबाद में पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी दबाचो

गाज़ियाबाद में पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी दबाचो
मुठभेड़ के बाद पकडे गए बदमाश के साथ पुलिस टीम

गाज़ियाबाद [24 सिटी न्यूज़]: गाज़ियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में बदमाशो व पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का समाचार मिला है, जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा जबकी इनामी बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस को सुचना मिली थी कि मधुबन बापूधाम की और से बाइक सवार दो दंदिग्ध लोग आ रहे है, पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बाइक सवारों को रुकने के लिए कहा लेकिन बदमाशो ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही करते है पुलिस ने भी फायर किये जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जबकी दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

वीडियो: मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

 

पकडे गए बदमाश का नाम प्रदीप है जो थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड व डकैती में फरार चल रहा था। पुलिस ने प्रदीप के पास से 32 बोर की चोरी की पिस्टल, चोरी की एक बाइक बरामद की है. जबकि बदमाश के साथी की तलाश की जा रही है।

 


विडियों समाचार