विधायक के नहीं पार्षद के प्रयासों से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों के विधुत कनेक्शन

विधायक के नहीं पार्षद के प्रयासों से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों के विधुत कनेक्शन
पंखे नहीं चलने से परेशान बच्चे

मीडिया में आने के तुरंत बाद से प्रशासन में मचा था हडकंप

वसुंधरा [गाज़ियाबाद – 24 सिटी न्यूज़]: जब बात वाह-वाही लेने की हो तो जन प्रतिनिधियों में होड़ सी लग जाती है, लेकिन जब समस्याओ के उठाने की हो तो यही जन प्रतिनिधि जैसे कही मांद में जा कर छुप जाते है.

दरअसल सोमवार को विधुत विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों के विधुत कनेक्शन काट दिए थे जिससे विद्यालयों में पढने वाले बच्चो को बुरा हाल हो गया था. विधुत विभाग के इस संवेदनहीन कदम की शिकायत वार्ड 36 से पार्षद अरविन्द चौधरी ने जिलाधिकारी व बीएसए से की थी. मामले की गूंज मीडिया के माध्यम से तुरंत प्रदेश मुख्यालय तक पंहुच गयी थी, जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया था. जिसके बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए विद्यालयों के विधुत कनेक्शन को बुधवार को चालु करा दिया.

इस मामले में त्वरित कार्यवाही का श्रेय पार्षद अरविन्द चौधरी को जाता है जिन्होंने मामले को तुरंत मीडिया के संज्ञान में लाया व जिलाधिकारी व बीएसए से मामले की शिकायत की.

मामले पर हुई कार्यवाही का श्रेय लुटने के लिए सहिबाबाद से भाजपा विधायक मैदान में कूद पड़े है. अब विधायक सभी विद्यालयों का दौरा करने की बात कह रहे है.


विडियों समाचार