सीएम योगी के गंगोह आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, गन्ना किसान कर सकते विरोध प्रदर्शन

सीएम योगी के गंगोह आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, गन्ना किसान कर सकते विरोध प्रदर्शन
गंगोह के मंडीस्थल का मुआयना करते प्रभारी मंत्री शाही व अन्य

प्रभारी मंत्री शाही व अन्य भाजपा नेताओं ने मौका मुआयना कर ली अधिकारियों से जानकारी

गंगोह: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 6 सितम्बर को गंगोह आगमन को लेकर भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं के अलावा प्रशासन पूरी तरह सजग बना हुआ है। आगमन को लेकर नवीन मंडी स्थल के साथ साथ तैयारियों को अन्तिम रुप दिया जा रहा है।

बुधवार को प्रभारी मंत्री सुर्य प्रताप शाही, राष्ट्रीय नेता विजय बहादुर पाठक, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम व कैराना सांसद प्रदीप चैधरी आदि ने नवीन मंडी स्थल पहुंचकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया, हैलीपेड स्थल के अलावा सभास्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा अधिकारियों से बातचीत करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, अजित राणा, चौ. आत्मा सिंह, ईश्वर गोयल, मेलाराम पंवार, जगदीश पंवार, डा. वीर सिंह भावुक आदि रहे। प्रभारी मंत्री के आगमन से पूर्व ही डीएम आलोक कुमार व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने अपने पूरे अमले के साथ मंडी स्थल पहुंचकर वहां लगे अधीनस्थ कर्मचारियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम के अमले में सीएमओ बीएस सोढी, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता आरके सिंह, एई नईम अहमद, एसपीआरए विद्यासागर मिश्रा, एसडीएम नकुड पूरण सिंह राणा, सीओ रामशरण सिंह के अलावा जनपद भर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभास्थल पर ही अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है।

 

मुख्मंत्री को किसान दिखा सकते है काले झंडे

क्षेत्र की इकलौती शेरमऊ शुगर मिल पर पिछले सीजन का किसानो का करोडो रूपये बकाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री गन्ना किसानो से किया वादा निभाने में पूरी तरह विफल रहे है। गन्ना किसान खून के आंसू रो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को गन्ना किसानो के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र के गन्ना किसान मुख्यमंत्री योगी को काले झंडे दिखा सकते है।

विदित हो शेरमऊ शुगर मिल ने किसानो का केवल 25 फरवरी तक लिए गन्ना का भुगतान किया है। जबकि सीएम् हेल्प लाइन किसानो को 4 मार्च तक का भुगतान जारी करने की गलत जानकारी दे रहा है। क्षेत्रीय किसानो का कहना है कि आगामी उपचुनाव में योगी को किसानो के साथ धोखा करने का परिणाम दिखाई दे जाएगा।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे