ईदुल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न

  • तीन दिनो तक मजहबी अकीदत के साथ की गई कुर्बानी

देवबंद [24CN] : इस्लाम धर्म में खास मकाम रखने वाला ईदुल अजहा का त्यौहार शुक्रवार को धार्मिक आस्था व शांति के साथ सम्पन्न हो गया।

तीन दिनो तक कुर्बानी का सिलसिला लगातार चलने के बाद ईदुल अजहा का त्यौहार शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों ने तीनो दिन अल्लाह के नाम पर कुर्बानीया की और इस बार चार ऐसे जानवरों की भी कुर्बानी दी गई जिनकी कीमत दो दो लाख रूपये के आसपास थी। आम तौर पर कुर्बानी के इतने मंहगे जानवरों की कुर्बानी लोग नही करते है लेकिन इस बार इन चार जानवरों की कुर्बानी चर्चा का विषय भी रही। तीन दिनो तक कुर्बानी का सिलसिला चलने के बाद शुक्रवार को कुर्बानी का आखिरी दिन होने के कारण पालिका परिषद द्वारा खासतौर से मुस्लिम इलाको में सफाई विशेष अभियान चलाया गया और मौहल्ले गलियों में चूना, व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव भी कराया गया। हालांकि इस बार जोश के साथ तीनो दिन कुर्बानियों का दौर चला लेकिन विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकाॅल के चलते लोग ईदगाह में नमाज अदा करने से महरूम रह गये जिसका मलाल भी सभी मुसलमानो रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे