ED ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा को समन भेजा, 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा

ED ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा को समन भेजा, 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है। एजेंसी ने बनर्जी को जारी किए गए नए समन में 9 अक्टूबर पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की है।

इससे पहले बनर्जी को 3 अक्टूबर को पेश होना था

वहीं, ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी को स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए तीन अक्टूबर को तलब किया था। बनर्जी को कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने को कहा गया था। मगर, इस दौरान अभिषेक बनर्जी दिल्ली में मौजूद थे।

साल 2014 में हुआ था शिक्षक भर्ती घोटाला

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला साल 2014 में हुआ था। तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निकाली थी। हालांकि, यह प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थी। उस पार्थ चटर्जी बंगाल के शिक्षा मंत्री थे। इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में गड़बड़ी की कई शिकायतें दाखिल हुई थीं।

मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी मिली नौकरी

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि जिन कैंडिडेट्स के नंबर कम थे उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर पर रखा गया। वहीं, कुछ कैंडिडेट्स का मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी उन्हें नौकरी दी गई। ऐसे लोगों को भी नौकरी दी गई, जिन्होंने TET परीक्षा भी पास नहीं की थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds