सीएम केजरीवाल को ED ने नया समन जारी किया, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

सीएम केजरीवाल को ED ने नया समन जारी किया, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नया समन भेजा है। केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांचवीं बार ईडी की तरफ से समन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच में 2 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है।

3 महीने के अंदर केजरीवाल को पांचवा समन

  • पहला समन – 2 नवंबर,2023
  • दूसरा समन – 21 दिसंबर,2023
  • तीसरा समन – 3 जनवरी,2024
  • चौथा समन – 18 जनवरी,2024
  • पांचवा समन -2 फरवरी,2024

ईडी ने जब समन किया, तब विपश्यना केंद्र चले गए थे केजरीवाल

केजरीवाल को ईडी अब तक कई बार समन कर चुकी है। इससे पहले भी जब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था तो केजरीवाल विपश्यना केंद्र चले गए थे। बता दें कि विपश्‍यना एक प्राचीन ध्‍यान की विधि है, जिसका अर्थ होता है देखकर लौटना। इस विधि को आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की बेहतरीन तकनीक माना जाता है। महात्मा बुद्ध का इस ध्‍यान विधि से गहरा कनेक्शन था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे