डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण

डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण
  • मण्डलायुक्त

सहारनपुर । जनपद के नवागत मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। वे वर्ष 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वह औरेया, लखीमपुर खीरी, देवरिया, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, हरदोई, अलीगढ में जिलाधिकारी के पद के साथ शासन स्तर पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त के पद पर पहली नियुक्ति है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की इच्छाओं के अनुरूप सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना प्राथमिकता रहेगी। शासन के विकास एवं प्राथमिकता युक्त कार्यों को प्रगति पर ले जाना मूल उद्देश्य है।

उन्होने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध प्रभावी निस्तारण एवं विकास कार्यों में सर्वाेच्चता लाना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एवं बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में चल रही विकास संबंधी परियोजनाओं में ओर अधिक तेजी लाई जायेगी। किसानों, ग्रामीणों, वृद्धों, दिव्यांजनों तथा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ तीव्र गति से पात्रों तक पंहुचाया जाएगा।

कार्यभार ग्रहण करते समय जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा, अपर आयुक्त श्री सुरेंद्र राम, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे