गरीब आवासीय कॉलोनी में रहने वालों से मिले जिलाध्यक्ष शमीम
- सहारनपुर में कालोनीवासियों की समस्याएं सुनते रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मंडल कमेला कॉलोनी स्थित सरकारी क्वाटर में गरीब लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कामेला कॉलोनी स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी पहुंचा और वहां रहने वाले लोगों से उनकी समस्याएं सुनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि हम सभी गरीब परिवार 5-6 सालों से इन्हीं क्वार्टरों में रह रहे है। आज डूडा ऑफिस से इन बिल्डिंगों पर हमें निकालने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया गया आज तक कभी किसी भी डूडा के अधिकारियों ने इन सरकारी क्वार्टरों की कभी सुध नहीं ली। आज हमे यहां से निकालने के लिए नोटिस लगा दिए गए अब हम बच्चों को ले कर कहा जायेंगे हमारे पास तो खाने तक के पैसे नहीं है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में पार्टी सुप्रीमो जयंत चैधरी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाएगी ताकि कोई भी उन्हें यहां से बेघर न कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसका एक उदाहरण है जिसमें गरीबों के लिए बहुत घर बने है तो आपका आसरा कैसे खत्म हो सकता है। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष साजिद अली, जिला सचिव मो. समी, जमशेद, सितारा बेगम, नगर विधानसभा अध्यक्ष मुदस्सिर मलिक, जिला मीडिया प्रभारी शादाब मलिक, आफताब, सरवर आदि उपस्थित रहे।