श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ किया छड़ी पूजन

श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ किया छड़ी पूजन
  • सहारनपुर में कैलाशपुर में छड़ी पूजन करते श्रद्धालु।

गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव कैलाशपुर की शत्रुघ्न कालोनी में श्रद्धालुओं द्वारा जाहरवीर गोगाजी महाराज की छड़ी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि आगामी 24 सितम्बर को सहारनपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला गुघाल के मद्द्ेनजर महानगर में जाहरवीर गोगाजी महाराज की छडिय़ों के पूजन का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में बीती रात्रि गोगाजी महाराज की छड़ी कैलाशपुर स्थित शत्रुघ्न कालोनी पहुंची थी जहां श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए गोगाजी महाराज की छड़ी का भव्य स्वागत किया। छड़ी कालोनी के शिव मंदिर में पहुंची जहां विधिविधान के साथ छड़ी की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किण गया।

इस दौरान अभिषेक पंडित, विजय अरोड़ा, अमित यादव, दीपक यादव, विपुल यादव, विशाल शर्मा, गौरव अरोड़ा, विक्की, संदीप, राजेंद्र समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


विडियों समाचार