पर्युषण पर्व के तीसरे दिन श्री आदिनाथ मंदिर में की गयी उत्तम आर्जव धर्म की पूजा अर्चना
- मंदिर मे पूजा अर्चना करते जैन श्रद्धालु
नकुड 21 सितंबर इंद्रेश। पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन श्री आदिनाथ दिगबंर जैन मंदिर में उत्तम आर्जव धर्म की पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर 24 तीर्थकंर व 26 कारण व दशलक्षण की पूजा की गयी।
इस अवसर पर रात्री मे जैन मंदिर प्रांगण में होने वाले धार्मिक व सास्ंकृतिक कार्यक्रमो में सरप्राईज गेम प्रतियोगिता मे दक्ष जैन ने प्रथम व विदिशा जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कडी में मुकेश जैन, शिवम जैन, के भजनो ने श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन प्रतियोगिता में मुकेश जैन अब्बल रहे।
जैन मिलन के महामंत्री पंकज जैन ने बताया कि रात्री मे धार्मिक अंताक्षरी का आयोजन किया जायेगा। सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओ का तातां लगा रहा।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |