अलीगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘गोमाता की गर्दन पर नहीं चलने देंगे खंजर, करें संरक्षण’

अलीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में गोमाता की गर्दन पर खूब खंजर चलता था। स्लॉटर हाउस व वध शालाओं की आड़ में गोवंश कत्ल किए जाते थे। जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, गोवंश के संरक्षण और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब कोई गोवंश की गर्दन पर खंजर नहीं चला सकता।सोमवार को गांव जाहिदपुर स्थित गोवंश चिकित्सा केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में आए उपमुख्यमंत्री ने सभी से गोवंश सरंक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। बोले, 2017 में जब से कमल खिला, जिसने भी गोमाता को गलत दृष्टि से देखा कार्रवाई की गई।
गोवंश का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए संकट
डिप्टी सीएम ने कहा, कि यदि गोवंश का संरक्षण नहीं किया तो आने वाले पीढ़ियों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा। सड़कों पर निराश्रित गोवंश को वाहन टक्कर मार देते हैं, वे घायल अवस्था में कई कई दिनों तक तड़पते रहते हैं। आवासीय चिकित्सा केंद्र खुलने से घायल गोवंश की जान बच सकेगी। सरकार के स्तर से जो भी मदद हो सकती है, दिलाई जाएगी। केंद्र के लिए जमीन दान करने वाली शेखर सर्राफ ग्रुप की चेयरपर्सन लजेश कुमारी व एमडी सुमित सर्राफ समेत अन्य दानदाताओं की सराहना की। सीएम ने खुद भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
एएमयू में बने मंदिर, फ्री में कथा करने आऊंगा : देवकीनंदन ठाकुर
कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्र के पैसे से संचालित होता है। वहां अधिकार भी समान होना चाहिए। अलीगढ़ के छात्रों ने ए एएमयू में मंदिर निर्माण की बात उठाई थी, ये उचित है। जब वहां मस्जिद हो सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं। अगर मंदिर बना तो मैं मुफ्फ में कथा पढ़ने आऊंगा। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा, किअसनातन को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को गीता, रामायण पढ़ाइये।