दिल्ली हाईकोर्ट का एम्स को निर्देश, चिदंबरम के इलाज के लिए बनाएं मेडिकल बोर्ड
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को निर्देश देते हुए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए कहा है। इस टीम में चिदंबरम के पारिवारिक डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी भी शामिल होंगे। उनका एम्स में इलाज किया जाएगा।
बता दें कि चिदंबरम आंतों से जुड़ी बीमारी ‘क्रोहन’ से पीड़ित हैं। अदालत ने एम्स को शुक्रवार तक उसके समक्ष एक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। चिदंबरम के स्वास्थ्य कारणों को लेकर एम्स का मेडिकल बोर्ड आज शाम को सात बजे बैठेगा।