अवैध कब्जे के खिलाफ नगरायुक्त से मिला अपना दल एस का प्रतिनिधिमंडल

अवैध कब्जे के खिलाफ नगरायुक्त से मिला अपना दल एस का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में नगर निगम कार्यालय पर नारेबाजी करते अपना दल एस के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। नगर निगम के अंतर्गत आने वाली राजौरी गार्डन कालोनी के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति के प्लाट की नींव की ईंट को पीछे हटाने से रोकने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रधान के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे राजौरी गार्डन के क्षेत्रवासियों ने बताया कि राजौरी गार्डन में रहने वाले नीरपाल व कानसिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर षडयंत्र के तहत सचिन कुमार के प्लाट की नींव की ईंटों को पीछे हटाने की कोशिश की गई जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा सचिन के साथ गालीगलौच व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

क्षेत्रवासियों का कहना था कि खसरा नम्बर 44 किसान का है। उस खसरा नम्बर में नगर निगम की कोई सरकारी जमीन नहीं है। किसान द्वारा अपने विवेक से अपनी जमीन में प्लॉटिंग की गई है तथा जो जमीन बची है, वह किसान की है। उनका कहना था कि कालोनी में आने-जाने का रास्ता 25 फुट है जो मौके पर मौजूद है तथा सरकारी नाली भी बनी हुई है। इसके बावजूद नीरपाल व कानसिंह द्वारा सचिन को परेशान किया जा रहा है। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रधान ने नगरायुक्त को बताया कि किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कालोनी के रास्ते की जितनी जगह है उस पर ही सड़क बनाई जाएगी। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक जिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा, अनुज, अभिषेक, वेदपाल, शांति सागर, मनोज, अभिषेक, अंकुर, दीपक, शेखर, गौरव, राजन, रवि छतरपुर, सुमित आदि शामिल रहे।