कैराना में फिर चिपकाए विवादित पोस्टर, गरमाया माहौल, खुफिया विभाग अलर्ट
शामली जनपद के कैराना में एक बार फिर से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नाम से विवादित पोस्टर दीवारों पर चिपकाए जाने से माहौल गरमा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।
शुक्रवार रात कैराना नगर के कई मोहल्लों में दीवारों पर विवादित पोस्टर चिपका दिए गए। जिन पर लिखा गया है कि पांच खरब नहीं, बल्कि आफत और मायूसी। उसके नीचे लिखा गया, भारतीयों को संघवादियों द्वारा मूर्ख बनाया जाता है। आर्थिक न्याय के लिए लडे़ं। पोस्टर पर पानी में डूबती एक नाव दिखाई गई है, जिसमें आगे की ओर एक कार्टून नुमा व्यक्ति को हाथ खोलकर दिखाया गया है। जिसके सामने लिखा है कि मित्रों देखों देश कैसे विकसित हो रहा है। पोस्टर के सबसे नीचे एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया लिखा गया है। इससे पूर्व भी एसडीपीआई की ओर से नगर में विवादित पोस्टर चिपकाए जाते रहे हैं।
वहीं नगर में दीवारों पर विवादित पोस्टर चिपकने के बाद खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा का कहना है कि पोस्टर चिपकाने वालों का पता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |