श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व
  • सहारनपुर में बड़ा मंदिर में मकर संक्रांति पर सहभोज करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय संस्कृति में सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व बड़ी उमंग व आस्था के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में यज्ञ-हवन कर भगवान सूर्य नारायण की उपासना की गई तथा खिचड़ी सहभोज का आयोजन कर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व है क्योंकि मकर संक्रांति के दिन ही हिंदू देवी-देवताओं में सर्वाधिक महत्व रखने वाले भगवान सूर्यनारायण दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। इसी कारण ऋतु परिवर्तन होने के साथ-साथ स्वास्थ्य व सम्पन्नता में भी वृद्धि होती है। मकर संक्रांति के पर्व पर आज विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों द्वारा यज्ञ-हवन आदि का आयोजन कर श्रद्धा के साथ मकर संक्रांति मनाई गई। नवाबगंज चौक स्थित बड़ा मंदिर में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा हवन-यज्ञ के बाद सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा सामूहिक खिचड़ी भोज में भाग लिया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विजय माहेश्वरी, अमित मित्तल, आलोक मित्तल, महेंद्र सचदेवा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे