यूपी: सहारनपुर में कुएं के अंदर मिले दो युवकों के शव, पुलिस मौके पर

यूपी: सहारनपुर में कुएं के अंदर मिले दो युवकों के शव, पुलिस मौके पर

यूपी के सहारनपुर में गुरूवार को दो युवकों के शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में ट्यूबवेल के कुएं में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने डायल 100 को घटना की सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

पुलिस के अनुसार कुएं के बाहर रस्सियां पड़ी मिली हैं। युवकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक नलकूप से मोटर चोरी करने आए थे। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


विडियों समाचार