भाजपाइयों ने विपक्षी दलों पर लगाया फर्जी आधार कार्ड व आईडी तैयार कराने का आरोप

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा के जनप्रतिनिधि।
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने विपक्षी दलों पर फर्जी आधार कार्ड व आईडी तैयार कर नगरीय चुनाव में फर्जी मतदान कराने की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कठोर कार्रवाई कराए जाने की मांग की।
भाजपा के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, नगर विधायक राजीव गुम्बर व रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम ने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डा. अजय कुमार सिंह के चुनाव कार्यालय पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली है कि सहारनपुर महानगर में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा कल (आज) होने वाले चुनाव को प्रभावित करने व फर्जी मतदान कराने के लिए जो लोग सहारनपुर में निवास नहीं करते या जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं उनके फर्जी आधार कार्ड तथा आईडी तैयार कराने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज देवबंद में भी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस सम्बंध में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मतदान के दौरान प्रयोग किए जाने वाले आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों की सघनता से जांच कराने की मांग की ताकि फर्जी मतदान को रोका जा सके।
एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता नकार चुकी है क्योंकि सपा के शासनकाल में जिस तरह की घटनाएं घटित हुई थी उसका जवाब जनता पहले ही दे चुकी है। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि महापौर का चुनाव लड़ रहे कुछ नेताओं द्वारा पूर्व में भी जाति व धर्म के आधार पर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन फर्जी आधार कार्ड व आईडी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई करने का काम करे ताकि चुनाव में फर्जी मतदान को रोका जा सके।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |