अधिवक्ता की हत्या में बड़ा खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, मर्डर के बाद जनाजे में शामिल हुए थे हत्यारे

अधिवक्ता की हत्या में बड़ा खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, मर्डर के बाद जनाजे में शामिल हुए थे हत्यारे

उत्तरप्रदेश के बागपत में 30 सितंबर को हुई अधिवक्ता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल मय कारतूसव एक बाइक बरामद की है। दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अधिवक्ता की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना दोघट पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर दाहा बरनावा रोड पुसार तिराहे से उपरोक्त मुकदमे मे हत्या मे संलिप्त अभियुक्त सरफराज पुत्र शमशेर निवासी पुरवालियान, थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर 2-मुस्तफा पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पलडा, थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने अधिवक्ता की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है तथा इनकी निशांदेही पर पलडा गांव के जंगल से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर मय दो कारतूस, घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल अपाचे बिना नम्बर की बरामद की गई है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना दोघट पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे