यूपीः सिलिंडर फटने से ध्वस्त हुए तीन मकान, 12 की मौत, सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया

यूपीः सिलिंडर फटने से ध्वस्त हुए तीन मकान, 12 की मौत, सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सिलिंडर ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत गई, तो वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे में गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है। वहीं इस मामले में यूपी एटीएस भी जांच करेगी।

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर नगर पंचायत में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर सिलिंडर फटने से दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। मकानों के मलबे में दबकर 12 लोगों की मौत गई।

हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सोमवार सुबह हुए इस बड़े हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के आलावा डेढ़ दर्जन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। हादसे वाले मकान की गली संकरी होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है।

ये भी पढ़ें : देखें तस्वीरें: सिलिंडर ब्लास्ट से दहल गया पूरा इलाका, मकानों के ध्वस्त होने से 12 लोगों की मौत


विडियों समाचार