यूपी: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कई थानों की पुलिस मौके पर

यूपी: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कई थानों की पुलिस मौके पर

मेरठ के देहात  क्षेत्र में बुधवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर दी। गुरूवार सुबह जानकारी लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

बड़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव रुकनपुर स्थित नगला शाहू मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर दी। यहां परिसर में लगे कुछ पौधे भी उखाड़े गए और धार्मिक स्थल का गेट भी तोड़ने का प्रयास किया।

वहीं मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीण धार्मिक स्थल पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं हंगामे की सूचना पर सीओ सदर चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस मौके पर ही मौजूद हैं।

विडियों समाचार