अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल शाम ED कस्टडी में की थी CM से मुलाकात

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल शाम ED कस्टडी में की थी CM से मुलाकात

नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार शाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय मुलाकात की थी।

इससे पहले 23 मार्च को हुई थी मुलाकात

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 मार्च तक छह दिन की ईडी हिरासत में भेजा था। इससे पहले शनिवार 23 मार्च को सुनीता केजरीवाल ने ईडी के दफ्तर में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी।

मालूम हो कि ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने दिल्ली सीएम को कोर्ट में पेश कर 28 मार्च 2024 तक हिरासत में लिया है।


विडियों समाचार