अंबेहेटा साइबर कैफे लूट: दो आरोपी पुलिस रिमांड पर, लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद

नकुड 22 जनवरी इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने अंबेहेटा के साईबर केफे मे हुई लूट के दो आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लेकर लूटा गया मोबाईल फोन व नकदी बरामद करने का दावा किया है।
कोतवाल अविनाश गोतम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने न्यायालय मे विन्नी उर्फ विनेश ओर शाहवेज को पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस का दावा है कि दोनो की निशानदेही पर लूटे गये 5330 रूपये नकद व 1 ऐप्पल कंपनी को मोबाईल फोन ओर घटना मे प्रयोग किये गये 2 तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं । पुलिस का कहना है कि आरोपियो से लूट मे प्रयुक्त हुई एक बाईक व 3 कंबल भी बरामद हुए है। इस बरामदगी के बाद दोनो आरेापियो को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय मे पेश करके जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को अंबेहेटा के एक साईबर केफे मे से बदमाशो ने डेढ लाख रूपये नकद व दो मोबाईल फोन लूट लिये थे। पुलिस ने अन्य आरेापियो को गिरफतार करके जेल भेज दिया था। परंतु घटना का मुख्य आरोपी विन्नी को पुलिस नहीं पकड पायी थी। वह न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करके जेल चला गया था। मुख्य आरोपी विन्नी उफ विनेश पर सहारनपुर शामली जनपदो के विभिन्न थानो मे 19 मुकदमे दर्ज है।