दिल्ली में जाफराबाद के बाद अब मुस्तफाबाद में प्रदर्शनकारियों ने जाम किया रोड

दिल्ली में जाफराबाद के बाद अब मुस्तफाबाद में प्रदर्शनकारियों ने जाम किया रोड

नई दिल्ली। शाहीन बाग की समस्या अभी खत्म हुई ही नहीं कि अब जाफराबाद में भी कुछ ऐसा ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे रोड पर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। वहीं अब मुस्तफाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दिया है। लोगों ने वजीराबाद रोड को जाम कर दिया है।

जाफराबाद में महिलाएं रोड को खाली करने से इनकार कर रही हैं। इसकी वजह से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। मेट्रो ट्रेन यहां पर नहीं रुक रही हैं।

  • जाफराबाद के बाद अब मुस्तफाबाद में प्रदर्शनकारियों ने वजीराबाद रोड जाम किया।
  • जाफराबाद में प्रदर्शन होने के कारण सड़क के दूसरी तरफ से वाहनों की आवाजाही हो रही है।
  • जाफराबाद में प्रदर्शनकारी की वजह से दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
  • इस धरना प्रदर्शन को कोई एक महिला या कोई एक संगठन लीड नहीं कर रहा है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बात करने पर बताया उनका उद्देश्य सड़क को बंद करके शाहीन बाग की तरह धरना देना है। पुलिस इन्हें यहां से हटाने की तमाम कोशिशें कर चुकी है, लेकिन सफल नहीं हो सकी।
  • जाफराबाद, वेलकम, जनता कॉलोनी, कर्दमपुरी के लोग मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए नाश्ता लेकर पहुंच रहे हैं।
  •  सीएए के विरोध और पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी ने हापुड़ में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
  • जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं।
  • प्रदर्शन की वजह से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। मेट्रो ट्रेन यहां पर नहीं रुक रही हैं।
  • धरने पर बैठी महिलाओं को रविवार सुबह जाफराबाद रोड से लेकर राजघाट तक पैदल मार्च निकालना हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से मार्च निकालने की अनुमति नहीं है।
  • नोएडा-फरीदाबाद रोड पर ट्रैफिक वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस रूट को 21 फरवरी को फिर से खोल दिया गया था।

शनिवार रात में ही जाफराबाद रोड पर अर्द्धसैनिक बल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल रही। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद का माहौल बदल गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे