संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाई, 12 राज्यसभा सांसद पूरे सेशन के लिए सस्पेंड

संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाई, 12 राज्यसभा सांसद पूरे सेशन के लिए सस्पेंड
  • संसद के मानसून सत्र में हुए हंगामे को लेकर विंटर सेशन में बड़ी कार्रवाई हुई है. संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में हंगामा करने वाले 12 सांसदों ( Rajya Sabha MPs ) को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में हुए हंगामे को लेकर विंटर सेशन में बड़ी कार्रवाई हुई है. संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में हंगामा करने वाले 12 सांसदों ( Rajya Sabha MPs ) को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि ये सभी सांसद अब पूरे सत्र सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिन सांसदों पर कार्रवाई की गई है, उनमें कांग्रेस, टीएमसी और शिव सेना सांसद शामिल हैं. वहीं, अपने सांसदों पर हुई कार्रवाई को लेकर संबंधित राजनीतिक दलों ने ​अपना विरोध दर्ज कराया है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे