भारत-बांग्लादेश सीरीज पर भड़के यति नरसिंहानंद, बोले- ‘वहां हमारे हिंदू मारे गए’
भारत और बांग्लादेश के बीच 9 अक्तूबर को दिल्ली में टी-20 मैच खेला जाना है, लेकिन इस मैच को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने इस सीरीज पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नरसिंहानंद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का हवाला देते हुए इस मैच को लेकर सवाल उठाए हैं और विरोध दर्ज किया है।
क्या बोले यति नरसिंहानंद?
संवाददाताओं से बात करते हुए यति नरसिंहानंद ने भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच का विरोध करते हुए कहा, “बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों की हत्याएं हो रही हैं और हमारी सरकार उन्हें यहां क्रिकेट खेलने का निमंत्रण दे रही है। यह बेहद शर्मनाक है।” उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी यहां आकर नहीं डरता, उन्हें इस बात की चिंता नहीं कि हिंदुओं पर अत्याचार करने के बावजूद, वे भारत आकर खेल रहे हैं और यहां उनका स्वागत हो रहा है।”
‘बांग्लादेश में हो रहे हैं अत्याचार’
नरसिंहानंद ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी यहां पांच सितारा होटलों में ठहरते हैं और भारतीय जनता उनका सम्मान कर रही है, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और मैच खेला जा रहा है, जबकि दुनिया इसके मजे ले रही है। यह हिंदुओं की अपमानजनक स्थिति है।”
UN की रिपोर्ट में 650 लोगों के मारे जाने का जिक्र
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश में हुई हिंसा में करीब 650 लोग मारे गए। रिपोर्ट में न्यायेतर हत्याओं और मनमानी गिरफ्तारियों की गहन जांच की सिफारिश की गई है।