सुल्तानपुर डकैती कांड: एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह, एक फरार
सुल्तानपुर के भारत ज्वैलर्स में हुई बड़ी डकैती के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस और डकैती में शामिल आरोपियों के बीच उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जिसमें मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह मारा गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
लखनऊ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को आरोपियों की लोकेशन मिलने पर उनका पीछा किया गया। इस दौरान अचलगंज इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी और उसे तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनुज प्रताप सिंह, अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था।
एक आरोपी अभी भी फरार
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और उसे जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस डकैती कांड के सभी दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।