जामिया तिब्बिया देवबंद में धुमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

जामिया तिब्बिया देवबंद में धुमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
  • कालेज के हर्बल गार्डन में औषधीय पौधे लगाये गये

देवबंद: भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मंगलवार को हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया।

जामिया तिब्बिया कालेज सचिव ने विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ किया। जिसमें कालिज के टीचिंग स्टाफ, नान टीचिंग स्टाफ व हास्पिटल स्टाफ ने धुमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया। इस दौरान टीचिंग, नान टीचिंग व हास्पिटल स्टाफ ने पर्यावरण को बचाने तथा मानवता के लिए पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए शपथ ली तथा सभी स्टाफ ने यह शपथ भी ली कि वह अपने घर, दोस्त तथा अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदते अपनाने के लिए प्रेरित करेगें। उसके पश्चात सभी लोगों ने कालिज के हर्बल गार्डन में जाकर औषधीय पौधे लगाये। तथा उसके बाद नोडल आफिसर डा0 मौहम्मद कलीम ने क्षेत्र के लोगों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी कि वह किस बीमारी में कारगर साबित होते है।

जामिया तिब्बिया के प्रबन्धकों ने कहा कि सभी कर्मचारी 21 जून 2023 को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आम जनता को ऐसे औषधीय पौधों जो समय समय पर दैनिक जीवन में काम आते है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देगें। तथा जामिया कालिज आॅफ फार्मेसी में भी छात्र-छात्राओं द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ विश्व पर्यावरण दिवस (वल्र्ड एनवायरमेन्ट डे) मनाया गया। जामिया कालिज आॅफ फार्मेसी के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर डा0 नासिर अली खान, डा0 मौहम्मद फसीह, डा0 अहतशामुलहक सिद्दीकी, डा0 मौहम्मद आज़म उस्मानी, डा0 मुज़म्मिल, जमशेद अनवर, वकील अहमद, वकार अहमद, मौहम्मद आसिफ, कु0 आयशा परवीन, कु0 रूपा, असद जमाल फैज़ी, मौ0 जावेद, बिलाल अहमद सिद्दीकी, कुनाल सिंह, रमीज़ अहसान आदि उपस्थित रहे।