ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी महिला की मौत

सहारनपुर [24CN]। थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत देहरादून रोड पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। सपानेत्री व समर्पण सामाजिक संस्था की संस्थापक प्रियम्वदा राणा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत गांव खुर्द निवासी विधवा महिला राहिला अपने भाई के साथ बाईक पर बैठकर जा रही थी। जैसे ही वह देहरादून रोड स्थित राकेश कैमिकल के पास पहुंचे तभी अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में साइड मार दी जिसके चलते राहिला सडक पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रही सपा नेत्री व सामाजिक संस्था समर्पण की संस्थापक प्रियम्वदा राणा ने पीडि़त परिवार की मदद करते हुए घटना की सूचना एसएसपी आकाश तोमर को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल महिला एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने लगे परन्तु तब तक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे के दौरान चुनाव मे मतदाता को भगवान मानने वाले राजनीतिज्ञो का अमानवीय चेहरा भी सामने आया सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सत्तारुढ़ भाजपा और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का दावा करने वाली बसपा के पदाधिकारी अपनी-अपनी कारों में सवार होकर अपने नेताओं की रैली मे जाने की होड़ में थे। वहीं पर एक तरफ एक महिला का शव रखा हुआ था। पीडि़त परिवार की मदद की बजाय रैली में जाने के लिए गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जबकि सपा नेत्री प्रियम्वदा राणा ने तत्काल एसएसपी आकाश तोमर से संपर्क कर घटनास्थल पर एंबुलेंस बुलाकर पीडित परिवार की सहायता की गयी।

Jamia Tibbia