यूपी पंचायत चुनाव: नामांकन वाले दिन महिला बीजेपी प्रत्याशी की कोरोना से मौत

यूपी पंचायत चुनाव: नामांकन वाले दिन महिला बीजेपी प्रत्याशी की कोरोना से मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश में कोरोना तो फुल स्पीड से पैर पसार ही रहा है, लेकिन साथ ही साथ पंचायत चुनाव की सरगर्मी भी साफ महसूस की जा सकती है. जगह-जगह पार्टियों का प्रचार हो रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं और संक्रमण के गांव में फैलने का खतरा तो लगातार बना हुआ है. इस बीच अब खबर आई है कि बांदा जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नम्बर 14 से बीजेपी प्रत्याशी गीता सागर वर्मा का शनिवार को कोरोना से निधन हो गया.

पिछले एक महीने से गीता सागर वर्मा अपने इलाके में प्रचार में व्यस्त चल रही थीं. उनकी तरफ से लगातार जनता के सामने वोट अपील की जा रही थी. वे बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रही थीं. कहा जा रहा है कि उस प्रचार के दौरान ही वे कोरोना का शिकार हुईं और कुछ दिन पहले उनमें लक्षण भी दिखने लगे. अब शनिवार को जब पंचायत चुनाव के लिए नामांकन होना था, उसी दिन बीजेपी प्रत्याशी का निधन पार्टी के लिए तगड़ा झटका है और इलाके के लोग भी सदमे में हैं.

महिला बीजेपी प्रत्याशी का कोरोना से निधन
गीता सागर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश परिषद की सदस्य थीं और पूर्व में भी बांदा से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी थीं. क्षेत्रीय स्तर पर उनको भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली युवा चेहरों के तौर पर तरजीह दी जाती थी. उनके मिलनसार व्यक्तित्व को देखकर ही पार्टी ने उन्हें इस बार अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया था. लेकिन नामांकन वाले दिन ही पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी की कोरोना से मौत के बाद बड़ोखर खुर्द प्रथम (वार्ड नम्बर 14) सीट से भाजपाई उम्मीदवारी के खाली जाने का अंदेशा है.

कोरोना के बीच चुनाव, खतरे की घंटी?
वैसे चुनावी मौसम में प्रत्याशियों के कोरोना से निधन की खबर दूसरे राज्यों से भी आ रही है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद की समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का कोरोना से निधन हो गया था. उनकी बिना मास्क पहने जनसंपर्क अभियान करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं. इस लापरवाही का नतीजा उन्होंने अपनी जान देकर चुकाया. ऐसा ही है कोरोना का कहर जो इस समय ना किसी आम आदमी को बख्श रहा है और ना ही किसी नेता को.

देश में बेकाबू कोरोना
देश की बात करें तो कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, वहीं मौतें भी हजार पार होती दिख रही हैं. स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लगना शुरू हो चुका है. यूपी में तो रविवार को लॉकडाउन ही लगा दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र में भी ब्रेक द चेन अभियान के तहत लॉकडाउन लगाया हुआ है. दिल्ली में भी संपूर्ण लॉकडाउन के आसार नजर आ रहे रहे हैं. ऐसे में कब और किस तरह से इस बढ़ते कोरोना पर कंट्रोल किया जाता है, इसका सभी को इंतजार है.

 


विडियों समाचार