सपा ने मेरठ से दूसरी बार बदला प्रत्‍याशी तो जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले- जिनका नहीं कटा टिकट, उनका…

सपा ने मेरठ से दूसरी बार बदला प्रत्‍याशी तो जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले- जिनका नहीं कटा टिकट, उनका…

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा दूसरी बार प्रत्याशी बदले जाने को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा है क‍ि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटे के लिए लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है। जिनका टिकट नहीं काटा उनका नसीब। जयंत चौधरी की यह प्रतिक्रिया राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

समाजवादी पार्टी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा से एक बार फ‍िर प्रत्‍याशी बदल द‍िया है। अतुल प्रधान की जगह अब पूर्व महापौर सुनीता वर्मा मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगी। सुनीता वर्मा पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं।

भानु प्रताप का ट‍िकट काटकर अतुल प्रधान को बनाया था प्रत्‍याशी

बता दें, दो दिन पहले, पहले से घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटकर सरधना विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया था। अतुल प्रधान ने बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया था। अतुल प्रधान का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो निर्णय है वह स्वीकार है। जल्द ही इस बाबत साथियों से बैठकर बात करेंगे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे