shobhit University Gangoh
 

दिल्ली-यूपी में अम्फान तूफान का असर नहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से शुक्रवार को बारिश

दिल्ली-यूपी में अम्फान तूफान का असर नहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से शुक्रवार को बारिश

 

  • दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गर्मी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा
  • शुक्रवार तक ऐसे ही गर्मी रहेगी, उसके बाद बारिश की संभावना
  • यह बारिश अम्फान तूफान की वजह से नहीं होगी, उसका दिल्ली में असर नहीं
  • दिल्ली, यूपी में बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होगी, मौसम नम रहेगा

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच पिछले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ गई है। लेकिन इससे इसी हफ्ते निजात मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बारिश की संभावना बन रही है। दिल्ली के तापमान की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में यह 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पालम इलाके में यह 44 डिग्री तक था।

क्या दिल्ली पर होगा अम्‍फान का असर?
ओडिशा के तटीय इलाकों पर इस दौरान अम्‍फान साइक्‍लोन (Amphan Cyclone) की आहट है। लेकिन दिल्ली पर इसका असर नहीं होगा। मौसम विभाग का ऐसा कहना है। बताया गया कि दिल्ली में तापमान 22 मई तक ऐसे ही बढ़ता रहेगा। लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मौसम में नमी जरूर बढ़ सकती है। इसकी वजह से ही हल्की बारिश आ सकती है, तेज हवाएं भी ली सकती हैं। 22 और 23 मई को दिल्ली में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बुधवार यानी आज की बात करें तो आसमान साफ रहेगा। आपमान 41 डिग्री (मैक्सिमम) से 21 डिग्री के बीच रहेगा। दिल्ली के खुलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता फिर खराब (212) की कैटिगिरी में आ गई है।

Jamia Tibbia