Weather Updates: कोहरे से ढकी दिल्ली, जानें यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड सहित इन राज्यों का ताजा मौसम का हाल

Weather Updates: कोहरे से ढकी दिल्ली, जानें यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड सहित इन राज्यों का ताजा मौसम का हाल

नई दिल्ली । देश में प्रत्येक दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। आज 9 फरवरी को भी उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में सुबह के वक्त कोहरा दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम की ठंड भी बरकरार है साथ ही कोहरा भी लगातार दर्ज किया जा रहा है। भले की दिन के वक्त धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन अगर रिपोर्ट की मानें तो आने अभी वाले दिनो में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

आने वाले दिनों को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 10 फरवरी (बुधवार) तक घना कोहरा रहेगा। रोजाना के मौसम बुलेटिन में आइएमडी ने बताया कि अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसम एजेंसी ने कहा कि इस दौरान इन क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति नहीं बनेगी। यानी शीतलहर से लोगों को यहां पर राहत रहेगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है।


विडियों समाचार