अयोध्या के तत्कालीन एसएसपी एसके सिंह के खिलाफ वारंट

अयोध्या में विवादित ढांचा मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने अयोध्या के तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान सूचना आयुक्त एसके सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। एसके सिंह आदेश के बावजूद कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर नहीं हुए थे। मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को नियत की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विशेष अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है। अभियोजन पक्ष 284 गवाहों की गवाही के लिए तत्कालीन एसएसपी एसके सिंह को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।

6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस के समय बतौर एसएसपी डीबी राय तैनात थे। घटना के बाद शासन ने डीबी राय को हटाकर एसके सिंह को एसएसपी बनाया था। सीबीआई ने विवेचना के बाद कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ डीबी राय समेत 49 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इस मामले में एसके सिंह को गवाह बनाया गया था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे