स्थानीय निकाय चुनाव में जीजान से जुटें कार्यकतार्: वाहिद

स्थानीय निकाय चुनाव में जीजान से जुटें कार्यकतार्: वाहिद
  • सहारनपुर में सपा की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए लक्ष्य को लेकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया। बैठक में कैराना क्षेत्र के सपा विधायक नाहिद हसन के जेल से रिहा होने पर भी खुशी व्यक्त की गई।

स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद व बेहट विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमर अली खान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पार्टी हाईकमान जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगा, उसे विजयी बनाना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। पूर्व विधायक मसूद अख्तर व पूर्व प्रदेश सचिव मजाहिर राणा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। इसलिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाता सूची का अवलोकन कर मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान कराने का काम करें ताकि साम्प्रदायिक व जातिवादी भाजपा को सबक सिखाया जा सके।

बैठक को पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व मंत्री विनोद तेजियान, चौ. अब्दुल गफूर, रोहित राणा, हसीन कुरैशी, उस्मान मुखिया, फैसल सलमानी, राजकुमार बिरला, सलीम अख्तर, महजबी खान, अर्जुन पंडित, रागिब अली, अमरीश चौटाला, कल्याण सिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता चौ. अब्दुल वाहिद व संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने किया।

बैठक में चौ. प्रवीण बांदूखेड़ी, राजेश सैनी बड़कला, फैयाज मलिक, अंजू रानी, परवेज खान, नईम, इरफान, हाफिज मौ. उवैश, फरहान खान, मेहताब अली, जमील फोरमैन, वेदपाल पटनी, अनवर अली, बबली साहनी, नीरज यादव, पिंकी, गुलफाम अली, श्याम सिंह, आकाश कुमार, मुकेश, नदीम कुरैशी, लेखपाल, डा. अयूब समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे