धूमधाम के साथ मनाया विश्वकर्मा जन्मोत्सव

सहारनपुर। श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने विश्वकर्मा समाज से अपने अधिकारों के प्रति एकजुट होने का आह्वान किया। कस्बा अम्बेहटा पीर के विश्वकर्मापुरम में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन यज्ञ के साथ हुआ जिसमें विजय धीमान व उनकी पत्नी शालू धीमान यजमान रहे। यज्ञ सुखवीर धीमान द्वारा सम्पन्न कराया गया। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा का पूजन व आरती की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजनकर्ता, ज्ञान-विज्ञान व कला कौशल के अधिष्ठाता हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को तकनीकी जानकारी देने का काम किया। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर संगठित होने की आवश्यकता है ताकि विश्वकर्मा समाज को उनका प्राचीन गौरव हासिल हो सके।

कार्यक्रम को प्रकाश चंद धीमान, मा. मोहन लाल धीमान, डा. विनोद कुमार, मा. श्यामलाल धीमान, संदीप धीमान, अनिल धीमान, अमित धीमान, बृजपाल पांचाल, योगेश पांचाल, रतन पांचाल, कैलाश धीमान आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा मंदिर सभा नकुड़ के पूर्व प्रधान धर्मवीर विश्वकर्मा व संचालन सुखवीर धीमान ने किया। कार्यक्रम में सतीश पांचाल, बारूसिंह जांगिड़, रमेश जांगिड़, सोनू धीमान, आशु धीमान, दिनेश धीमान, विजय धीमान, कुंवरपाल धीमान, मा. श्रवण पांचाल आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia