ग्रामीणों को दी ओजोन परत के बारे में जानकारी

ग्रामीणों को दी ओजोन परत के बारे में जानकारी

सहारनपुर में मोहंड रेंज कार्यालय में ग्रामीणों को ओजोन परत के बारे में जानकारी देते वन दरोगा।

बेहट। शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के तत्वावधान में आयोजित विश्व ओजोन दिवस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को ओजोन परत के बारे में जागरूक किया गया।

मोहंड शाकम्भरी वन मार्ग स्थित खुजनावर वन निगम डिपो के कार्यालय परिसर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वन दरोगा नितिन चौहान ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत ही है जिसमें ओजोन गैस की सघनता अपेक्षाकृत अधिक होती है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत के कारण ही धरती पर जीवन सम्भव है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति पराबैंगनी प्रकाश की 90 प्रतिशत से भी अधिक मात्रा को अवशोषित कर लेती है। यही अधिक मात्रा पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों के जीवन में हानिकारक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। इस अवसर पर वन निगम के डिपो कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में नितिन कुमार, रकम सिंह, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, स. बचित्तर सिंह समेत वन विभाग के कर्मचारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे