पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी व बरामद बाइक।

चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने एक वांछित चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरीकी बाइक बरामद कर ली।

थाना चिलकाना प्रभारी विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसम्बर को वादी समय सिंह पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी टापू माजरी थाना चिलकाना द्वारा तैयब उर्फ तोयब पुत्र इकबाल निवासी फिरोजाबाद थाना चिलकाना के खिलाफ वादी की बाइक चोरी करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कस्बा पठेड़ से वांछित आरोपी तैयब उर्फ तोयब पुत्र इकबाल निवासी फिरोजाबाद थाना चिलकाना को दबोचकर चोरी की बाइक संख्या-एचआर- 02एवी-0192 बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि दबोचा गया आरोपी तैयब उर्फ तोयब शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना चिलकाना व सरसावा में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार