विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महानगर में निकाली शौर्य यात्रा

विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महानगर में निकाली शौर्य यात्रा
  • सहारनपुर में शौर्य यात्रा निकालते विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता।

सहारनपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया। शौर्य यात्रा का जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय भूतेश्वर रोड स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर के मैदान पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण, भारत माता व प्रभु श्रीराम के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात वंदेमातरम गायन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि छह दिसम्बर 1992 को गीता जयंती के दिन बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों वर्ष पुराने बाबरी नाम के कलंकित ढांचे का विध्वंस किया था तब से बजरंग दल के कार्यकर्ता इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 9 नवम्बर 2019 के प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय आने के बाद प्रत्येक वर्ष गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल शौर्य यात्राएं आयोजित करता रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत व संगठित कर संघर्षशील बनाना है तथा समाज को संदेश देना है कि व्हिप, बजरंग दल, हिंदू धर्म, मठ, मंदिर, गौ तथा बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। वह धर्मांतरण, लव जेहाद व लैंड जेहाद आदि के विरूद्ध संघर्षरत है।

विहिप के विभागाध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने विहिप द्वारा आयोजित की जाने वाली यात्राओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की यात्राएं हिंदू समाज में शक्ति का संचरण व प्रदर्शन करती हैं। तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा धोबी घाट सहित भगतसिंह चौक, मोरगंज, जामा मस्जिद, शहीद गंज, लोहानी सराय चौकी, नेहरू मार्किट, श्रीराम चौक, घंटाघर, सोफिया मार्किट, कोर्ट रोड होते साउथ सिटी पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा पर मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में विहिप के कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष प्रमेंद्र बंसल, प्रांत सहसेवा प्रमुख रविंद्र तोमर, प्रांत गौरक्षा विभाग सदस्य सुरेंद्र अग्रवाल, रमेश चंद शर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, कपिल मोहड़ा, मोंकित पुंडीर, सागर भारद्वाज, सुनील मित्तल, कमलेश अग्रवाल, अनुज शर्मा, अभिषेक, आलोक, जयलेश, भूपेंद्र मित्तल, देवेंद्र अग्रवाल, रविंद्र लाम्बा, शिवसिंह नेगी, देवेंद्र कुमार, अरूण कुमार, विकास, अंकुर, प्रशांत, अनुपम, संदीप, दीपक, गौरव, आकाश, बसंत, साहिल, शानू, अजय, कमल, पारस, मधुर गर्ग, अनुपम महाजन, कु. वाशु समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।