नहीं रहे बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

नहीं रहे बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली/पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है।
PunjabKesari
रघुवंश प्रसाद सिंह की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे थे लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इस बीच रविवार को परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की।

बता दें कि रघुवंश पसाद सिंह पटना एम्‍स में इलाज के दौरान ही राजद के उपाध्‍यक्ष सहित पार्टी के तमाम पदों से इस्‍तीफा दे दिया था। रघुवंश के इस्‍तीफे को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्‍वीकार नहीं किया था। वे पार्टी में अपने विरोधी रामा सिंह की एंट्री की कोशिशों से नाराज चल रहे थे। रघुवंश प्रसाद साल 1977 से लगातार सियासत में रहे। वे लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते रहे। वे लगातार 4 बार वैशाली से सांसद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे