गरीब व जनविरोधी है उत्तर प्रदेश सरकार का आम बजट: रूद्रसैन

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौ. रूद्रसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट गरीब व जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में न तो गरीबों को रोजगार की गारंटी दी गई है और न ही किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव चौ. रूद्रसैन ने महानगर की महादेव कालोनी स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट आंकड़ों की कलाबाजी है। इसमें प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता के लिए मात्र 10 प्रतिशत धनराशि का प्रावधान किया गया है। जबकि 10 प्रतिशत धनाढ्य लोगों के लिए बजट की 90 प्रतिशत धनराशि का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट में किसानों व श्रमिकों की उपेक्षा की गई है। किसानों को उम्मीद थी कि प्रदेश सरकार आम बजट में डा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को शामिल कर उन्हें राहत देने का काम करेगी परंतु प्रदेश सरकार के बजट से राज्य के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्रों व गरीब लोगों को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए बजट में इन वर्गों की पूरी तरह अनदेखी की गई है।


विडियों समाचार