पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, फैली सनसनी

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, फैली सनसनी
  • सहारनपुर में नानौता में पेड़ पर युवक का लटका शव मिलने पर जांच करती पुलिस।

नानौता। थाना व कस्बा नानौता के एक आम के बाग में पेड़ से एक अधेड़ का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर सीओ गंगोह मुनीष चंद्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना नानौता के जम्बूगढ़ रोड स्थित रूहाड़ा के समीप आम के बाग में एक अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नानौता थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी शिनाख्त 50 वर्षीय गुलफाम पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना नानौता के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अफजाल खान ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विडियों समाचार