UP: लॉकडाउन का बड़ा असर, अपराध में आई 85 प्रतिशत की कमी

UP: लॉकडाउन का बड़ा असर, अपराध में आई 85 प्रतिशत की कमी

लखनऊ: लॉकडाउन से जहां देश की जनता अपने घरों में रहने के लिए कैद है तो वहीं जनता के लिए राहत भरी खबर भी है। पुलिस ने बताया कि इस समय अपराध में बहुत कमी आई है। आंकड़ों पर नजर डाले तो लूट व चोरी में 80 प्रतिशत के करीब कमी आई है जबकि हत्या में 60 प्रतिशत कमी आई। ये हत्यायें भी पुरानी रंजिश में हुई हैं। बंथरा में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या से आंकड़ा थोड़ा बढ़ गया। वरना बीते एक महीने में हत्या की सिर्फ 4 वारदातें ही हुईं। पिछले साल एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लूट की 87 घटनाएं हुई है जबकि इस साल इन 15 दिन में लूट की सिर्फ 3 घटनायें हुई है। लॉकडाउन में एक अप्रैल से अब तक चेनलूट की कोई वारदात नहीं हुई।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डे ने बताया कि कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद सड़कों पर पुलिस दिखायी देने लगी है। लॉकडाउन में भी पुलिस सक्रियता पहले से बहुत ज्यादा है। जगह जगह बैरीकेडिंग लगी है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। बाहर निकलने पर रोक है। इस वजह से क्राइम में यह गिरावट है। लॉकडाउन हटने के बाद भी चौराहों व गलियों में ही ऐसी व्यवस्था रहेगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे