shobhit University Gangoh
 

UP पुलिस के हत्थे चढ़ा पशुपालन विभाग में 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य

UP पुलिस के हत्थे चढ़ा पशुपालन विभाग में 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पशुपालन विभाग में फर्जी टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी कर नौ करोड़ 72 लाख रूपये की ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य आरोपी संतोष मिश्र को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धोखाधड़ी कर नौ करोड़ 72 लाख रूपये की ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एसटीएफ ने इस मामले के एक आरोपी संतोष को शुक्रवार रात राजधानी स्थित इन्दिरा नहर के पास चिनहट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण मिश्र, गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में मिश्रनपुरवा गांव का निवासी है। वह वर्तमान में लखनऊ के गोमतीनगर में रह रहा है। उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा विभिन्न बैंकों के डेविट कार्ड बरामद किये गये है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Jamia Tibbia