‘सिसोदिया के दबाव में आतिशी को CM बनाया गया’: दिल्ली BJP चीफ का चौंकाने वाला दावा

‘सिसोदिया के दबाव में आतिशी को CM बनाया गया’: दिल्ली BJP चीफ का चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सचदेवा ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण अरविंद केजरीवाल को आतिशी को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से पार्टी की भ्रष्टाचारी छवि नहीं बदलने वाली है।

‘गहलोत से विभाग छीनकर आतिशी को दिए गए’

सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन सिसोदिया के दबाव में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पहले भी सिसोदिया के दबाव में ही कैलाश गहलोत से कई महत्वपूर्ण विभाग छीनकर आतिशी को दिए गए थे, और अब सिसोदिया के दबाव में ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।”

महिला मुख्यमंत्री होने से कुछ नहीं बदलेगा

महिला मुख्यमंत्री के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनने की यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सबसे बड़ा आरोप भ्रष्टाचार का है।

‘पैनिक बटन घोटाले में आतिशी भी शामिल’

सचदेवा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पैनिक बटन घोटाले को अंजाम दिया, जिसमें आतिशी भी शामिल थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी जिन विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, उनमें भी स्थिति खराब है। “दिल्ली की सड़कों की हालत बेहद खराब है, और शिक्षा विभाग में भी आतिशी की नाकामी साफ दिखाई देती है। कक्षा 9वीं और 11वीं के हजारों बच्चों को फेल कर दिया गया, ताकि रिकॉर्ड बेहतर दिखे। इस सरकार को दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी,” सचदेवा ने कहा।

इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, और आने वाले दिनों में इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया पर भी सबकी नजरें रहेंगी।


विडियों समाचार