अवैध वसूली कर फर्जी ढंग से आयुष्मान कार्ड बना रहे देहरादून उत्तराखंड निवासी दो युवक दबोचे

देवबंद  [24CN] । ग्रामीणों से अवैध वसूली कर फर्जी ढंग से आयुष्मान कार्ड बना रहे देहरादून उत्तराखंड निवासी दो युवकों को नागल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, रजिस्टर और कुछ लोगों के आधार कार्ड बरामद किए।

क्षेत्र के चंदेना कोली गांव में देहरादून उत्तराखंड निवासी दो युवक ग्रामीणों ने चार-चार सौ रुपये वसूल कर फर्जी ढंग से आयुष्मान कार्ड बना रहे थे। ग्रामीणों को दोनों युवकों पर शक हुआ था उन्होंने इसकी सूचना नागल सीएचसी के चिकितसा अधीक्षक डा. विकास पाल को दी। जानकारी मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों से गहनता से पूछताछ की तो दोनों युवक फर्जी पाए गए। इसके बाद डा. विकास पाल ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की तो पता चला कि एक राज्य के कर्मचारी किसी दूसरे राज्य में जाकर आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते। दोनों युवकों के फर्जी होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि चिकित्सा अधीक्षक ने मामले में तहरीर दी है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।