पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी आरोपी
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचा गया वारंटी।

नानौता [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने आम्र्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस द्वारा थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आम्र्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अमित पुत्र बिरम सिंह निवासी मौहल्ला सरावज्ञान कस्बा नानौता हाल निवासी गांव दादनपुर थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत मोटर चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी दिनेश उर्फ टिंकू पुत्र हेमराज निवासी ताहरपुर थाना कोतवाली देहात को लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल नानौता के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।