जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को काबू कर लिया है, पूरे इलाके को घेर लिया है। मुठभेड़ में सेना के एक जवान के शहीद हाने की भी खबर है…
जम्मू : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को काबू कर लिया है, पूरे इलाके को घेर लिया है। मुठभेड़ में सेना के एक जवान के शहीद हाने की भी खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। इससे पहले भी 7 मई को डोडा जिले से ही हिज्बुल मुजाहिदीन का एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से एक पिस्तौल और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया था।