सहारनपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला से ठगे 9 लाख, युवती समेत दो विदेशी गिरफ्तार

सहारनपुर: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला से ठगे 9 लाख, युवती समेत दो विदेशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो विदेशी युवकों व एक स्थानीय युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, पैन ड्राइव, एटीएम समेत कई मोबाइल व सिम किए बरामद किए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक थाना मंडी क्षेत्र में पुलिस को इस गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने आज दोपहर मौके से एक युवती और दो विदेशी मूल के युवकों को दबोच लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को शादी के जाल में फंसाते थे और ठगी कर फरार हो जाते थे।

आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई हुई थी, जिसके जरिए वह लोगों को फंसाते थे। हाल ही में आरोपियों ने एक महिला से एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के पर उसे छुड़ाने के नाम पर भी 9 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेजों के साथसाथ पैन ड्राइव, एटीएम कार्ड समेत सिमकार्ड व लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


विडियों समाचार