आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

- तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक करती पुलिस
देवबंद [24CN] : शुक्रवार की शाम पुलिस द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई ’पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगे झंडे सीने पर लगाए गए थे और यात्रा में शामिल पुलिस के सैकड़ों जवान कदमताल मिलाकर चल रहे थे ’ देवबंद कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा की अगुवाई में शुक्रवार की शाम नगर में पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया’ पुलिस की तिरंगा यात्रा के द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव अमन शांति व भाईचारे के साथ मनाये ’ तिरंगा यात्रा कोतवाली से आरंभ हुई और मेन बाजार, सर्राफा बाजार, एमबीडी चैक ,रेलवे रोड ,रेती चैक, भायला रोड आदि से गुजरी’ इस दौरान पुलिस की तिरंगा यात्रा को नगर वासियों ने चाव के साथ देखा और समाज के रक्षकों की कदमताल व अनुशासन की प्रशंसा की।
कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत देवबंद के समस्त पुलिसकर्मियों ने सीने पर तिरंगा लगाकर तिरंगा यात्रा निकाली उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग अमन शांति भाई चारे के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाए और देश की मुख्यधारा में गर्व के साथ शामिल होकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाएं। तिरंगा यात्रा में देवबंद कोतवाली में तैनात सभी दरोगा सिपाही महिला पुलिसकर्मी एस एस आई सहित समस्त स्टाफ शामिल रहा।
